BUDDH POORNIMA CELEBRATION
23 - 26 May 2024
(opening - 22 May, 6.30 pm)
with : Swami Gyan Sahil (Nepal)
बुद्ध पूर्णिमा दिवस इस पृथ्वी के लिये वह अवसर है जिसका हर निष्ठावान साधक हृदय मित्र को वर्ष भर इंतज़ार रहता है...
ध्यान में रुचि रखने वाले साथी मित्रों के लिये यह 4 दिवसीय अवसर है जहां वो अपनी चेतना को असितत्व की समस्त चेतना के साथ
लय कर सकेंगे...ध्यान की दिशा में उसे लगाकर। तथागत के आशीष इस अवसर पर हमारे साथ होंगे ही।
स्वामी ज्ञान साहिल के सौम्य संचालन में ये 4 दिन अविस्मरणीय होने वाले हैं।
साथ ही ओशो की प्रज्ञा भी साधकों पर करुणा बनकर बरसेगी !
इच्छुक सहभागियों का स्वागत !