ESSENCE : the original face (part 1, 5 days)
------------------------------
13-17 Aug 2025

Enneagram की सहायता से हम अपने व्यवहार के बेबूझ पहलुओं को स्पष्टता से देख पाते हैं। आगे की निर्बाध और निष्कंटक यात्रा के लिए ये पिंजरे दिखाई देना पहला ज़रूरी कदम है। अब इन पिंजरों की कार्यप्रणाली, इनका ढंग और इनकी जीवित रहने की तरकीब को तोड़ देना हमारी अगली चुनौती है। इन पिंजरों को तोड़ते हुए परत दर परत हम अपने मूल स्वभाव के गुणों के सम्पर्क में आना शुरू करते हैं जो मिलकर हमारे सार तत्व यानी ESSENCE की आधार भूमि बनता है, हमारे being की रचना करता है। व्यकितत्व की भीतरी परतों में और उसमें सक्रिय बेलगाम ऊर्जाओं के साथ ही यह सरल सा राज छिपा है - एक कदम दूर। तो अब इस ग्रुप में वे चाबियां हम तक पहुंचेंगी जो फिर जीवन भर हमारे काम आने वाली हैं। स्वागत - अगला प्रहार झेलने के लिए !