OSHO GURU PURNIMA CELEBRATION
11 - 13 July 2025
(opening - 10th July, 6.30 pm)
with : Ma Anand Sujati
गुरु पूर्णिमा दिवस इस पृथ्वी के लिये वह अवसर है जिसका हर निष्ठावान साधक हृदय मित्र को वर्ष भर इंतज़ार रहता है...
ध्यान में रुचि रखने वाले साथी मित्रों के लिये यह 3 दिवसीय अवसर है जहां वो अपनी चेतना को असितत्व की समस्त चेतना के साथ
लय कर सकेंगे...ध्यान की दिशा में उसे लगाकर। तथागत के आशीष इस अवसर पर हमारे साथ होंगे ही।
मां आनंद सुझाती के सौम्य संचालन में ये 3 दिन अविस्मरणीय होने वाले हैं।
साथ ही ओशो की प्रज्ञा भी साधकों पर करुणा बनकर बरसेगी !
इच्छुक सहभागियों का स्वागत !